बिहार के सहरसा फारबिसगंज रेलखंड पर सुपौल जिला स्थित है। सुपौल जिला वर्तमान सहरसा जिले से 14 मार्च 1991 में विभाजित होकर अस्तित्व में आया। सांस्कृतिक रुप से यह काफी समृद्ध जिला है। नेपाल से करीब होने के कारण यह सामरिक रुप से काफी महत्वपूर्ण है।
सुपौल की स्थापना पाल वंश के शासकों दूारा की गई थी। क्षेत्रफल के अनुसार ये कोसी प्रमंडल का सबसे बड़ा जिला है। वीरपुर, त्रिवेणीगंज, निर्मली, सुपौल आदि इसके अनुमंडल है। पर्यटन स्थलों में गणपतगंज का विष्णु मंदिर, धरहरा का महादेव मंदिर, वीरपुर में कोसी बैराज, हुलास का दुर्दा महादेव मंदिर आदि प्रमुख है।[और पढ़े]
No comments:
Post a Comment