Thursday, November 1, 2018

पतेसर शरीफ में पूरी होती हर दुआ


बिहार हमेशा से ही सूफी-संतों की कर्म और साधना स्थल रहा है| यहाँ सूफी-संतों ने मानव मन को वैचारिक पवित्रता प्रदान करने के लिए आध्यात्मिकता की अविरल धारा प्रवाहित की है. कैमूर की पावन धरती को सूफी-संतों ने चिंतन, मनन और आस्था को केंद्र एवं अपनी कर्मस्थली बनाया| हजरत बाबा खलील शाह चिश्ती साबिरी जैसे महान सूफी-संत ने भभुआ में अपने उपदेशों से दुनिया भर के लोगों के दिलों में इंसानियत, मोहब्बत, दयालुता और विनम्रता से समाज की सेवा करने का जज्बा जगाया|[और पढे]

No comments:

Post a Comment