Wednesday, November 14, 2018

डुमरांव के राजेश्वर मंदिर में स्थित सूर्यदेव बनें आस्था का केंद्र



डुमरांव के चारों दिशा में ऐतिहासिक व प्राचीन मंदिर मौजूद है| इस क्रम में छठिया पोखरा से अनुमंडल कार्यालय जाने वाले मार्ग पर प्राचीन राजेश्वर मंदिर हर व्यक्ति को आर्कषित करता है| मंदिर में रामजानकी, शिव परिवार, गणेश जी, मां दुर्गा और इस मंदिर में जिले का एकलौता सूर्यदेव की प्राचीन प्रतिमा मौजूद है.|मंदिर वर्षो से बंद रहा| लेकिन 2009 में इसमें लोगों का आवागमन शुरू हुआ| इस मंदिर का निर्माण श्री 108 मती महारानी वेणी प्रसाद कुमारी ने संवत 1856 में कराया है|[ और पढ़े]

No comments:

Post a Comment