नालंदा का प्रसिद्ध ओंगारी और बड़गांव के सूर्य मंदिर देश भर में प्रसिद्ध हैं। माना जाता है कि बड़गांव सूर्यमंदिर की स्थापना दूापर युग में हुई थी। भगवान कृष्ण के पुत्र राजा साम्ब का कुष्ठ रोग यही मिले जलस्रोत के पवित्र जल से ठीक हो गया था। राजा साम्ब ने इस स्थल की खुदाई कराई तो भगवान सूर्य की मूर्ति मिली, जो सात घोड़े के रथ पर सवार, रथ के दोनों तरफ कमल का फूल और बीच में सूर्यदेव के भाई श्यमदित, बांयी ओर कल्पादित ,दाहिनी ओर माता अदिति की प्रतिमाएं मिली जो आज मंदिर में स्थापित है[ और पढ़े]
No comments:
Post a Comment