Tuesday, October 30, 2018

सच्चे मन से मांगी गयी मुराद पूरी होती है कुंडलपुर में

नालंदा से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर कुंडलपुर गाँव अवस्थित है| ऐसी मान्यता है कि जैनों के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर का जन्म यहीं हुआ था| जैन आचार्या ज्ञान मति माता भगवान महावीर की जन्म स्थली कुंडग्राम को कुंडलपुर से संबध करती है| इसलिए हाल ही में उनके द्वारा यहाँ भव्य जैन मंदिर का निर्माण किया गया है| यही वजह है कि यह स्थान जैनियों के लिए प्रमुख आस्था का केंद्र है| तीर्थराज सम्मभेद शिविर जी की यात्रा करने वाले धर्मावलम्बी भगवान महावीर की जन्म भूमि कुंडलपुर के दर्शन करने अवश्य जाते हैं|[और पढ़े]

No comments:

Post a Comment