Tuesday, October 30, 2018

क्या आप जानते हैं, अंग्रेजों ने दिया था दरभंगा हाउस नाम


गेरुए रंग से रंगी व खूबसूरत कलाकृतियाँ दरभंगा हाउस की सुंदरता में चार चाँद लगाने के साथ लोगों को अपनी ओरआकर्षित करती है| गंगा किनारे बना दरभंगा हाउस दरभंगा महाराजाओं का ठिकाना होने के साथ-साथ राज्य की प्रमुख बैठकों का केंद्र रहा| शोधकर्ता की मानें तो 1820 के आसपास महाराजा का आना-जाना पटना शहर में हुआ करता था| उस वक़्त पटना सिटी शहर का सबसे बड़ा केंद्र हुआ करता था| पटना सिटी में शहर के बड़े लोगों का ठिकाना था| जिस कारण दरभंगा महाराज ने पटना सिटी में दरभंगा हाउस के नाम से मकान बनवाया था|[और पढ़े]

No comments:

Post a Comment